
आर वैशाली भारत की युवा शतरंज खिलाड़ी हैं
अब शुक्रवार को सेमीफाइनल में वैशाली (R Vaishali) सामना ग्रैंडमास्टर अन्ना उशेनिना से होगा.
मंगोलिया (Mangolia) खिलाड़ी के खिलाफ वैशाली ने आसान जीत हासिल की. इससे पहले उन्होंने पूर्व विश्व चैंपियन एंटोनेता स्टेफनोवा को हराकर उलटफेर किया था. वैशाली ने तुरमुंख को 7.5 – 3.5 से मात दी और अब शुक्रवार को सेमीफाइनल में उनका सामना ग्रैंडमास्टर अन्ना उशेनिना से होगा.
एक अन्य क्वार्टरफाइनल में वालेंटिना गुनिना ने विश्व चैम्पियन जु वेंजुन के खिलाफ 0-3 से वापसी करते हुए 7.5 – 3.5 से जीत हासिल की. वहीं एलेंक्सांद्रा कोस्तेनियुक और अन्ना उशेनिना ने अपने अपने क्वार्टरफाइनल मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. एलेक्सांद्रा ने लि थाओ एनगुएन और अन्ना ने कैटरिना लागनो को मात दी.
कड़े मुकाबले में वैशाली ने हासिल की जीतइससे पहले वैशाली ने बुल्गारिया की अपनी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 6-5 से जीत दर्ज की. इससे पहले उन्होंने क्वालीफाईंग चरण में वेलेंटिना गुनिना और एलिना काशलिनस्काया जैसी मजबूत खिलाड़ियों को हराया था. लेकिन मौजूदा विश्व रैपिड चैंपियन हंपी को पहले चरण में वियतनाम की अपनी प्रतिद्वंद्वी ली थाओ नगुएन फाम से 4.5 – 5.5 से हार का सामना करना पड़ा.
पहले दो चक्र के बाद दोनों खिलाड़ी 3.5 के समान स्कोर पर थी लेकिन वियतनामी खिलाड़ी ने अंतिम चक्र में पहली दोनों बाजियों में जीत दर्ज की. इस बीच वैशाली ने स्टेफनोवा पर जीत पर खुशी जाहिर की.
उन्होंने पीटीआई – भाषा से कहा, ‘पूर्व विश्व चैंपियन का सामना करना और उसमें जीत दर्ज करना शानदार अनुभव रहा. पहले घंटे के बाद मैं 5.5-2.5 से बढ़त पर थी लेकिन इंटरनेट कनेक्शन गड़बड़ा जाने से मैंने कुछ समय गंवाया जिससे मुझे नुकसान हुआ.’
देश की पहली महिला क्रिकेट कोच, टीम इंडिया के इस पुरुष क्रिकेटर को पकड़ना सिखाया बल्ला
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ने टी10 मैच में ठोका तूफानी शतक, 34 गेंदों में बनाए 103 रन
आर प्रागननंदा की बहन हैं वैशाली
चेन्नई की रहने वाली वैशाली युवा शतरंज खिलाड़ी आर प्रागननंदा की बहन है. उन्होंने 2017 में एशियाई ब्लिट्ज चैंपियनशिप जीती थी. यह ग्रां प्री चार चरणों में होगी जिसमें कुल 21 खिलाड़ी भाग लेंगी. इनमें से हर खिलाड़ी को चार में तीन चरणों में भाग लेना है. प्रत्येक ग्रां प्री 16 खिलाड़ियों का नाकआउट टूर्नामेंट होगा जिसमें पहला चरण 24 से 28 जून के बीच खेला जाएगा. प्रत्येक ग्रां प्री की पुरस्कार राशि 10,300 डालर है जिसमें से विजेता को 3,000 डालर मिलेंगे.