भारतीय बॉक्सिंग जगत में कुछ ऐसे सितारे हैं जिनकी उपलब्धियां तो असाधारण हैं लेकिन वो कभी सामने आकर अपनी चमक का प्रदर्शन नहीं करते| अपने आज के इस लेख में हम एक ऐसे ही सितारे के बारे में आपको बताने जा रहे हैं |
इस सितारे का नाम है राजेश कुमार राजौंद | राजेश भारतीय बॉक्सिंग में कोई अनजाना नाम नहीं है | वह भारत के दिग्गज बॉक्सर, अर्जुन अवार्डी व् ओलिंपियन मनोज कुमार के कोच हैं और रियो ओलिंपिक में भारतीय मुक्केबाजी टीम के साथ भी वह कोच के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं | वह इस समय हरियाणा के कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में बॉक्सिंग कोच के रूप कार्यरत हैं | उनके कार्यकाल में अभी तक कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की बॉक्सिंग टीम कई कीर्तिमान स्थापित कर चुकी है | राजेश कुमार ने 30 से अधिक अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रिय एवं राज्य स्तर के खिलाड़ी देश को दिए हैं, जो अलग अलग टीमों में देश एवं प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं |
लेकिन आज हम उनकी उपलब्धियों की बात नहीं करेंगे बल्कि एक ऐसी खबर के लिए उनका जिक्र कर रहे हैं जो दर्शाती है कि वह न केवल एक बेहतरीन कोच हैं बल्कि एक बेहतरीन इंसान भी हैं जिसको अपने देश, समाज और प्रदेश से भी प्यार है |
हम सब जानते हैं कि इस समय जब देश कोरोना वायरस के खिलाफ जंग से जूझ रहा है तो माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वाहन पर देश की नामी हस्तियां इस लड़ाई में अपना योगदान दे रही हैं | हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी ऐसी ही अपील हरियाणा के लोगों से की है |
इसी कड़ी में बॉक्सिंग कोच राजेश कुमार राजौंद भी आगे आये हैं और उन्होंने अपना एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहतकोष में देने की घोषणा की है | इसकी जानकारी उन्होंने आज ट्वीट के माध्यम से दी है | ट्वीट में मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर को भी टैग किया गया है |

जब हमारे सवांददाता ने उनसे बात की तो राजेश कुमार ने बताया की इस समय देश व प्रदेश को हमारी जरूरत है और ऐसे समय में सरकार के साथ खड़ा होना हर नागरिक का कर्तव्य है | इसीलिए जिससे जो भी बन पड़े हमें अपना योगदान करना चाहिए ताकि कोरोना महामारी के खिलाफ इस लड़ाई को हम जीत सकें | मैं अक्सर अपने सामाजिक कार्यों के बारे में बात नहीं करता लेकिन मुझे लगा कि लोगों को प्रेरित करने का यह एक साधन हो सकता है और यदि एक भी व्यक्ति मेरे ट्वीट को देख कर इस लड़ाई में अंशदान करता है तो यह एक सकारात्मक कदम होगा | मैं आपके माध्यम से भी लोगों से अपील करता हूँ कि आप सभी इस मुश्किल की घड़ी में अपनी क्षमतानुसार अंशदान करें |
Bilkul shi h Guru ji apne bhut acha kam kiya h
Great coach & you are wonder full coach & carring coach &